दिल्ली मेट्रो में पहली बार यात्रा करने के दौरान अक्सर आपके मन में सवाल आता होगा कि मेट्रो में एक तरफ यात्रा के दौरान कितने समय तक आप उसमें सफर कर सकते हैं.
क्या ज्यादा समय तक मेट्रो में रहने से वक्त निकलने पर जुर्माना लगता है या फिर उन्हीं कीमत के साथ मेट्रो से निकल सकते हैं.
अगर इतनी सारी दुविधा आपके भी मन में हैं, तो चलिए आज हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.
डीएमआरसी में एक तरफ की यात्रा पर सफर करने का समय 170 मिनट का होता है.
समय सीमा समाप्त होने के बाद आपको प्रति घंटे 10 रुपए के हिसाब से फाइन देना पड़ेगा.
वहीं एयरपोर्ट लाइन मेट्रो में यात्रा के दौरान समय सीमा कम है.
इस मेट्रो लाइन पर एक तरफ की समय सीमा 120 मिनट है.
यात्रा समय सीमा समाप्त होने पर आपको 20 रुपए प्रति घंटा देना पड़ेगा.