क्या सूर्य की मौत हो सकती है ? अगर हां तो कब और कैसे होगी ?

By-Ketan Kundan

वैज्ञानिकों ने इसका पता लगा लिया है कि सूरज कब और कैसे मरेगा. 

शोध के आधार पर वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि आसमान में चमकने वाला सूरज एक दिन खत्म हो जाएगा.


सूरज की रोशनी की वजह से ही पौधों में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया होती है, जिसकी वजह से पृथ्वी पर जीवन है.

चलिए जानते हैं कि आखिर जब सूर्य की मौत हो जाएगी तब धरती पर इंसान रहेंगे या नहीं, या क्या ऐसा होने से पहले ही धरती समाप्त हो चुकी होगी ?

सूरज की उम्र करीब 460 करोड़ साल है. यानी यह अगले 1000 करोड़ साल और जीवित रहेगा.

शोध के मुताबिक सूर्य हर 100 करोड़ साल पर अपनी गर्मी और रोशनी को 10 फीसदी बढ़ा रहा है. एक दिन ऐसा आएगा जब धरती इतनी गर्म हो जाएगी कि पृथ्वी से जीवन खत्म हो जाएगा.

इसके बाद धीरे-धीरे सूरज का केंद्र सिकुड़ कर खत्म हो जाएगा या फिर बेहद छोटा हो जाएगा, जिससे सूरज गर्मी पैदा करने की क्षमता को खो देगा. 

वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 500 करोड़ सालों में यह प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरु हो जाएगी. 

अगर इंसान इससे बचना चाहता है तो उसे दूसरे ग्रह पर जाकर बसना होगा.