Images Credit: Wikipedia
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 में हुई थी. इसका पहला सम्मेलन बम्बई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में हुआ.
इसमें देशभर से 72 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. चलिए आपको बताते हैं कि कांग्रेस में पहली बार किसको और किस पद की जिम्मेदारी मिली.
अंग्रेज एओ ह्यूम को कांग्रेस संस्थापक माना जाता है. ह्यूम को कांग्रेस का महासचिव बनाया गया. वे भारत में सेल्फ-रूल के समर्थक थे.
साल 1885 में कांग्रेस के पहले अधिवेशन में उमेश चंद्र बनर्जी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
कांग्रेस के पहले अंग्रेज अध्यक्ष जॉर्ज यूल थे. उनको साल 1888 में इलाहाबाद अधिवेशन में अध्यक्ष बनाया गया था.
कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष सैयद बदरुद्दीन तैयबजी थे. उनको साल 1887 में मद्रास अधिवेशन में अध्यक्ष बनाया गया था.
कांग्रेस का पहला पारसी अध्यक्ष दादाभाई नौरोजी थे. उनको साल 1886 में कोलकाता अधिवेशन में अध्यक्ष बनाया गया था.
कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थीं. उनको साल 1917 में कोलकाता अधिवेशन में अध्यक्ष बनाया गया था.
महात्मा गांधी कांग्रेस के सिर्फ एक बार अध्यक्ष बने थे. उन्होंने दिसंबर 1924 में कांग्रेस के बेलगाम अधिवेशन में अध्यक्षता की थी.