हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है.
-------------------------------------
साल 2023 में 19 अगस्त को हरियाली तीज है. इस दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है.
-------------------------------------
साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती के निमित्त व्रत उपवास भी रखा जाता है. हरियाली तीज का व्रत विवाहित महिलाएं और अविवाहित लड़कियां करती हैं.
-------------------------------------
धार्मिक मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत करने से विवाहित महिलाओं को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही पति की आयु लंबी होती है.
-------------------------------------
वहीं, अविवाहित लड़कियों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं. इस व्रत के दिन व्रती निर्जला उपवास करती हैं.
-------------------------------------
पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त को रात 08 बजकर 01 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी.
-------------------------------------
सनातन धर्म में उदया तिथि मान है. इसलिए 19 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी.
-------------------------------------
शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हरियाली तीज के दिन हुआ था.
-------------------------------------
सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान शिव ने माता पार्वती को अर्धांगिनी रूप में स्वीकार्य किया था.
-------------------------------------
इसलिए सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस व्रत को करने से विवाहित स्त्रियों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.