Photos: Getty
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर माना जाता है.
इसमें कोई दोराय नहीं कि सचिन ने देश के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेली है और कई क्रिकेट प्रेमियों के दिल में उनके लिए जगह है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन ने भारत से पहले पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला था.
दरअसल सचिन ने 16 साल की उम्र में 1989 में भारत के लिए डेब्यू किया था.
लेकिन इससे दो साल पहले 1987 में वह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पाकिस्तान के लिए एक मैच में फील्डिंग कर चुके थे.
सचिन अपनी बायोग्राफी 'प्लेइंग इट माय वे' में बताते हैं कि उस समय मैच के दौरान लंच ब्रेक के लिए अब्दुल कादिर और जावेद मियांदाद मैदान से चले गए थे.
सचिन को मैच के लिए स्टैंडबाय फील्डर चुना गया था. इसलिए उस समय पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने उनसे फील्डिंग करने के लिए कहा.
सचिन बताते हैं कि उन्होंने मैच के दौरान लगभग कपिल देव का कैच भी लपक लिया था, लेकिन कैच उनकी पहुंच से दूर रह गई.
वरना उस मैच में सचिन कपिल देव के आउट होने का कारण बन जाते!