दक्षिण अफ्रीका में पाए जाना वाले इस अनोखे पेड़ को कई नामों से जाना जाता है.
लोग इस पेड़ को किआट मुकवा, मुनिंगा और ब्लडवुड ट्री के नाम से जानते हैं.
इसका साइंटिफिक नाम ‘सेरोकारपस एंगोलेनसिस’ है. ये अनोखा पेड़ वनस्पति की बाकी प्रजातियों से अलग है.
ब्लडवुड ट्री को काटे जाने पर उससे गहरे लाल रंग का तरल पदार्थ बहने लगता है, जो देखने में बिल्कुल खून जैसा होता है.
सिर्फ पेड़ को काटने पर ही नहीं, अगर इसकी डाली टूट जाए तो भी इसमें से इंसान के खून की तरह लाल पदार्थ निकलता है.
आपको बता दें कि ये खून नहीं एक तरल पदार्थ है.
इस पेड़ को लोग चमत्कारी कहते हैं क्योंकि इसकी मदद से दवाएं बनती हैं.
इसकी बनावट भी बाकी पेड़ों से भिन्न होती है. इस पेड़ की लंबाई 12 से 18 मीटर की होती है.