Photo Credits: Unsplash
अपने काम में सफलता तो हर कोई पाना चाहता है लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती या मिलते-मिलते रह जाती है.
सफलता पाने के लिए दिन समय और स्थान का सही चुनाव करना चाहिए. उस दिन चन्द्रबल और ताराबल मजबूत होना चाहिए. काम के हिसाब से नक्षत्र का चुनाव होना चाहिए. अथवा राशियों के हिसाब से दिन का चुनाव किया जाना चाहिए.
खाने पीने से संबंधित और जल से संबंधित काम सोमवार को शुरू करें. वहीं जमीन तथा मकान और निर्माण संबंधी काम मंगलवार को शुरू करें.
धन का लेन देन, शेयर बाज़ार, सलाह देने का काम बुधवार को शुरू करें
सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ा, रसायन, औषधि का काम शुक्रवार को शुरू करें.
नौकरी की शुरुआत शनिवार को शुरू करें.
लकड़ी का काम, अस्पताल, पद ग्रहण, राजकीय काम रविवार को शुरू करें
शिक्षा, धार्मिक कार्य, अनाज का काम गुरुवार को शुरू करें