महाकुंभ में कितने बजे स्नान करना सही है?

Images Credit: PTI

इस साल महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में मनाया जा रहा है.

कुंभ में स्नान का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि इसमें स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं.

क्या आप जानते हैं महाकुंभ में स्नान करने का सही समय क्या है.

शास्त्रों में बताया गया है कि 4 प्रकार के स्नान मुनी स्नान, देव स्नान, मानव स्नान और राक्षस स्नान होते हैं. 

सुबह 4 से 5 बजे के स्नान को मुनी स्नान कहा जाता है. इसे स्नान के लिए सबसे शुभ माना जाता है.

सुबह 5 से 6 बजे के स्नान को देव स्नान कहा जाता है. इस समय स्नान करने से शुख, शांति, कीर्ति और धन की प्राप्ति होती है.

मानव स्नान सुबह 6 से 8 बजे के बीच होता है. इस समय स्नान तरने से सफलता और सौभाग्य की प्रप्ति होती है. 

वहीं 8 बजे के बाद राक्षस स्नान होता है. 8 बजे के बाद स्नान करने वालों को जीवन में दरिद्रता, अभाग्यता, आर्थिक दिक्कतों से गुजरना पड़ता है.

महाकुंभ-2025 की शुरुआत सोमवार को पौष पूर्णिमा के साथ हुई है.