ठंड में क्यों गायब हो जाते हैं सांप?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

क्या आपने कभी सोचा है कि बरसात के दिनों में कहर बरपाने वाले सांप सर्दी के मौसम में कहां गायब हो जाते हैं. 

भले ही सांप का ठिकाना जंगल हो लेकिन कई बार ये भोजन की तलाश में घर, गांव और कई कोनों में भी नजर आते हैं खासकर बारिश के दिनों में.

लेकिन ठंड के दिन आते ही ये गायब क्यों और कहां हो जाते हैं चलिए जानते हैं.

बता दें कि ठंड के दिनों में सांप हाईबरनेशन मुद्रा में चले जाते हैं.

दरअसल, ठंड के मौसम में शरीर का तापमान गिरने से सांप की गति धीमी हो जाती है.

ऐसे में वे सुरक्षित स्थान पर छिपकर सो जाते हैं.

सांप ऐसे सुरक्षित स्थान ढूंढते हैं जहां कोई खतरा न हो.

इस दौरान वे बाकी दिनों में किए शिकार से जमा कैलोरी से अपने शरीर को एनर्जी देते हैं.

हालांकि, इस अवस्था में सांप भूख लगने पर या धूप सेकने के लिए ही बिलों से बाहर आते हैं.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.