कितना बड़ा है गौतम अडानी का घर

(Photos Credit: PTI)

गौतम अडानी भारत के बड़े उद्योगपति और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. 

उन्होंने बीते कुछ सालों में अपनी संपत्ति में तेज़ी से इज़ाफ़ा किया है. और भारत के शीर्ष पर पहुंचे हैं. 

आज की तारीख में गौतम अडानी की  नेट वर्थ करीब 125 अरब डॉलर है. वह कुछ समय के लिए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी भी बने थे. 

बात अगर उनकी रिहाइश की करें तो अडानी के पास एक नहीं, बल्कि दो घर हैं. अहमदाबाद और दिल्ली में. 

अडानी प्रमुख रूप से अपने अहमदाबाद वाले घर में रहते हैं. यह घर अहमदाबाद के नवरंगपुरा में मौजूद है. 

यहां अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी, बेटे करण और जीत अडानी, और अपनी बहू के साथ रहते हैं. 

इस घर का आकार और कीमत तो किसी को नहीं मालूम लेकिन इस इलाके में प्रॉपर्टी 5300-7400 रुपए प्रति स्क्वेयर फीट के दाम पर मिलती है. 

बात करें अडानी के दिल्ली वाले आशियाने की तो यह 3.4 एकड़ में फैला हुआ है. 

उन्होंने दिल्ली के लुट्येन्स में बना यह बंगला 400 करोड़ में खरीदा था. इसे लुट्येन्स का शोपीस भी कहा जाता है.

अडानी ने यह बंगला 265 करोड़ में खरीदा. और फिर 135 करोड़ की कीमत अदा कर इसे लीज़ होल्ड से अपने नाम करवाया.