(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
हमारे देश में आज एक से बढ़कर एक आलीशान होटल हैं. इन सभी होटलों की अपनी एक अलग खासियत है.
हमारे देश में कई ऐसे होटल हैं, जो इतिहास में अपनी खास पहचान रखते हैं.
हम आपको बता रहे हैं कि भारत का पहला होटल कौन सा था.
बता दें कि भारत का पहला होटल मसूरी में स्थित है. इसका नाम होटल सेवॉय है.
सेवॉय होटल को साल 1838 में बनवाया गया था. इसमें शुरुआती दौर में केवल अंग्रेजों को ही प्रवेश मिलता था.
साल 1905 में आए कांगड़ा भूकंप से सेवॉय होटल को काफी नुकसान पहुंचा था. इसे 1907 में फिर से शुरू किया गया.
साल 1907 में सेवॉय होटल में पहली बार बिजली आई थी.
सेवॉय होटल में पंडित मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी समेत कई बड़े नेता रुक चुके हैं.
इस होटल के इतिहास पर डॉक्यूमेंट्री सेवॉय: सागा ऑफ एन आइकन भी बनी है. इस डॉक्यूमेंट्री को दादा साहेब फाल्के बेस्ट, डॉक्यूमेंट्री और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड मिल चुका है.