(Photos Credit: Getty)
जब भी धरती पर स्वर्ग की बात आती है तो सबसे पहले कश्मीर का जिक्र आता है. कश्मीर की सुंदरता देखने लायक होता है.
कश्मीर में ऐसी सुंदर-सुंदर जगहें हैं जिनको देखकर हर कोई हैरान रहता है. कश्मीर में सिर्फ श्रीनगर और गुलमर्ग ही नहीं और भी बहुत सारी जगहे हैं.
किसी को हरा-भरा कश्मीर पसंद आता है तो किसी को बर्फ से ढंका पहाड़ पसंद होता है.
कश्मीर हर तरह की खूबसूरती देखने का मौका देता है. कश्मीर को जन्नत की उपमा दी जाती है लेकिन असल स्वर्ग कश्मीर की एक शानदार जगह है.
कश्मीर में किस जगह को धरती का स्वर्ग कहा जाता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. राजधानी श्रीनगर से 120 किमी. दूर एक शानदार जगह है, गुरेज वैली. ऐसी सुदंर जगह दुनिया में कम हैं.
2. गुरेज वैली कश्मीर के छिपे हुए खजानों में से एक है. गुरेज घाटी कश्मीर बांदीपोरा जिले में आती है.
3. पहाड़ों से घिरी गुरेज वैली भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित एक छोटी-सी जगह है. इस छोर से पीओके के गांव देख सकते हैं.
4. गुरेज वैली में कई सारे गांव आते हैं. इनको एक्सप्लोर किया जा सकता है. यहां पर ट्रेक भी जा सकते हैं.
5. सर्दियों में गुरेज की सुंदरता देखने लायक होती है. बर्फ की चादर में लिपटा गुरेज जन्नत ही लगता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.