मुगलों का खानदान किस जगह पर है?

(Photos Credit: Getty/AI)

भारत में अंग्रेजों से पहले मुगल वंश का राज था. मुगलों ने भारत में सैकड़ों साल तक राज किया.

बाबर ने भारत में मुगल वंश का स्थापना की थी. बाबर फरगना से भारत आया था. कई राजाओं को हराया मुगल वंश को स्थापित किया.

सैकड़ों साल तक कई मुगल बादशाहों ने भारत में राज किया. इसमें अकबर, शाहजहां और औरंगजेब जैसे बादशाह शामिल हैं.

बहादुर शाह जफर को भारत का आखिरी मुगल बादशाह माना जाता है. भारत में आज भी मुगलों के वंशज रहते हैं.

भारत में मुगलों के वंशज किस जगह पर रहते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. बहादुर शाह जफर को भारत का आखिरी मुगल बादशाह माना जाता है. 1857 की क्रांति में साथ क्रांतिवीरों का साथ देने के लिए बादशाह को सजा दी गई है.

2. बहादुर शाह जफर को अंग्रेजों ने हमेशा के लिए वर्मा भेज दिया. साथ में उनके दो बेटों को मार दिया.

3. कहा जाता है कि इसके बाद भारत में मुगल खत्म हो गया लेकिन कुछ लोग खुद को मुगलों के वंशज होने का दावा करते हैं.

4. कोलकाता की सुल्ताना बेगम खुद को मुगल खानदान का बताती हैं. वो बहादुरशाह जफर के पर परपोते की पत्नी हैं.

5. मिर्जा याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को बहादुर शाह जफर की 6वीं पीढ़ी के होने का दावा करते हैं. वो हैदराबाद में रहते हैं. सरकार की तरफ से उनको पेंशन भी मिलती है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.