(Photos Credit: AI)
गर्मियों में हर कोई मच्छरों से परेशान रहता है. मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते है.
मच्छर के काटने से हमें कई सारी बीमारियां हो सकती हैं. मलेरिया, डेंगू, वेस्ट नाइल और चिकनगुनिया मच्छर काटने से ही होती हैं.
जैसे ही गर्मी से सर्दियां आने लगती है तो मच्छर गायब हो जाते है. ऐसा क्यों होता है?
आखिर ठंड आते ही मच्छर कहां गायब हो जाते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
मच्छर की जिंदगी 10 से 12 दिन की होता है. ये भी दूसरे कीड़ों की तरह ठंडे खून के रहते है.
मच्छरों को गर्म मौसम पसंद होता है. ये 80 डिग्री फारेनहाइट में बढ़िया तरीके से रहते हैं.
मच्छर 80 डिग्री फारेनहाइट से कम के तापमान में जिंदा नहीं रह सकते हैं. मच्छरों को अधिक तापमान पसंद नहीं है.
मच्छर की प्रजातियां ठंड में गहरी नींद में चले जाते हैं. इसे डायपॉज भी कहा जाता है.मादा मच्छर गहरी नींद में चले जाते हैं.
नर मच्छर का जीवनकाल छोटा होता है. ठंड आते-आते उनकी मौत हो जाती है. यही वजह है कि सर्दियों में मच्छर नहीं दिखाई देते हैं.