कैसे मिलेगी सस्ती फ्लाइट टिकट?


अगर आपको भी प्लेन से घूमने का शौक है लेकि टिकट आपको महंगी लगती है तो इसको सस्ता करने का एक तरीका है. आइए जानते हैं ट्रिक्स.


प्लेन की टिकट लगभग सभी एप्स पर एक ही प्राइस दिखाती है.लेकिन कुछ ऐप्स के जरिए इसमें डिस्काउंट मिल सकता है. अगर आपको इसकी जानकारी हो तो.

अगर आप अपनी डेट्स चेंज कर सकते हैं तो आपको टिकट सस्ती मिल सकती है. कई बार एक ही डेट पर कई सारी चीजें सर्च करने की वजह से फ्लाइट टिकट उस डेट की महंगी हो जाती है क्योंकि सिस्टम रीड कर लेता है.


ब्रेक करके जर्नी करने से टिकट सस्ती हो सकती है. जैसे अगर आपको हैदराबाद से दिल्ली जाना है और इसके लिए आपने नॉन स्टॉप फ्लाइट चुनी तो वो फ्लाइट आपको महंगी पड़ेगी. इसके बजाय आप हैदराबाद से पुणे की फ्लाइट ले सकते हैं जोकि सस्ती भी है और इसका एक स्टॉप दिल्ली है.

जब भी आप ब्राउजर में कुकीज बनाते हैं तो आपको उन्हीं डेट्स पर ज्यादा महंगी फ्लाइट दिखेंगी. हमेशा टूर से संबंधित कुछ भी incognito मोड में देखें.

कई डील्स में फ्लाइट प्वाइंट्स मिल सकते हैं. जैसे शॉपिंग डील या कोई कूपन के जरिए. इन डील्स को इंटरनेट पर सर्च करने की कोशिश करें.

कई बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड प्वाइंट्स के रूप में फ्री फ्लाइट माइल्स देते हैं. ऐसे में आप माइल्स से टिकट सस्ता कर सकते हैं.

सबसे सस्ते टिक्ट्स के लिए आप फ्लाइट अलर्ट भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. GoAir,Air Asia, Jetstar, Indigo,Spicejet जैसी कंपिनयां हमेशा ऐसे ऑफर देती हैं.

आप Skyscanner जैसी कुछ ऐप्स या वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं. ये आपको अपडेट देती रहती हैं