(Photos: Getty)
नए साल का जश्न देश के कोने-कोने में मनाया जाता है. लेकिन, दिल्ली में इसकी धूम अलग ही होती है.
दिल्ली-एनसीआर में नए साल के जश्न के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
अगर आप भी नए साल पर पार्टी करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन पॉपुलर जगहों पर जा सकते हैं.
द लीला एंबिएंस कनवेन्शन होटल दिल्ली के द लीला एंबिएंस कनवेन्शन होटल में इस साल 31 दिसंबर के दिन न्यू ईयर पार्टी का जश्न मनाया जा रहा है. यहां सिंगर ध्वनी भानुशाली आने वाली हैं.
प्रीवी नाइट क्लब प्रीवी दिल्ली नाइट क्लब में नए साल की पार्टी होने वाली है. यह पार्टी 4 घंटों की होगी और रात 9 बजे से शुरू हो जाएगी. यहां लाइव परफॉर्मेंसेस का मजा लिया जा सकता है.
मॉलेक्यूल ग्रीन पार्क, नई दिल्ली के मॉलेक्यूल कैफे में खानपान से लेकर ड्रिंक्स और डीजे सबकुछ मिलेगा.
बोकन दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित बोकन कैफे में भी न्यू ईयर पार्टी के लिए जाया जा सकता है. यहां आप लाइव म्यूजिक सुन सकते हैं और साथ ही टेस्टी खाने का लुत्फ ले सकते हैं.
गार्डन गलेरिया नोएडा के गार्डन गलेरिया में कई कैफे, रेस्टॉरेंट्स, क्लब और लाउंज हैं. आप अपने बजट और पसंद के अनुसार यहां के लाउंज वगैरह में जा सकते हैं.