(Photos Credit: Getty/AI)
भारत में सैकड़ों साल तक मुगलों का राज रहा. बाबर से लेकर अकबर तक कई शासकों ने राज किया.
औरंगजेब को मुगलों का सबसे क्रूर शासक माना जाता है. तख्त के लिए औरंगजेब ने अपने भाई की भी हत्या करवा दी थी.
औरंगजेब के पिता शाहजहां थे. औरंगजेब ने अपने पिता को आखिरी वक्त में कैद कर लिया था.
औरंगजेब लंबे समय तक जिंदा रहा. कहा जाता है कि आखिरी वक्त में वो काफी गिल्ट में था.
औरंगजेब को कहां दफनाया गया था? आइए इस बारे में जानते है.
1. औरंगजेब का पूरा नाम अब्दुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन औरंगजेब आलमगीर था. औरंगजेब ने हिन्दुओं पर बहुत अत्याचार किया.
2. औरंगजेब सबसे ज्यादा परेशान मराठों से था. मराठों की वजह से औरंगजेब कभी दक्कन को जीत नहीं पाया.
3. औरंगजेब अपने आखिरी समय में अहमदनगर में थे. औरंगजेब की मौत 3 मार्च 1707 को अहमदनगर में हुई थी.
4. औरंगजेब ने अपनी वसीयत में लिखा था कि उसे औरंगाबाद में दफनाया जाए. बीबी की कब्र के पास उसकी कब्र बनवाई जाए.
5. मौत के बाद औरंगजेब के शव को औरंगबाद के खुल्दाबाद में दफनाया गया. इसी जगह पर औरंगजेब की कब्र बनवाई गई थी.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.