(Photos Credit: Grok/Pixabay)
प्राचीन सड़क निर्माण में प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल किया जाता था. मिस्र में रेत और पत्थर जबकि रोम में पत्थर की स्लैब्स से सड़क तैयार होती थी.
प्राचीन काल में सड़कों का निर्माण मुख्यतः व्यापार के लिए किया जाता था.
कई सभ्यताएं ऐसी थीं जिन्होंने हाइवे बनाए जो बड़े शहरों को जोड़ते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पहली सड़क कहां बनी?
दुनिया की पहली सड़क का निर्माण लगभग 3500 ईसा पूर्व मेसोपोटामिया में किया गया था.
यह जगह आज इराक में मौजूद है. इसे "राजमार्ग" कहा जाता था. यह व्यापार और सैनिकों की आवाजाही के लिए बनाई गई थी.
हड़प्पा सभ्यता (अभी पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम भारत में) में भी पहली योजनाबद्ध सड़क का निर्माण हुआ था. यहां की सड़कों की चौड़ाई और संरचना बहुत ही उन्नत थी.
रोमन साम्राज्य ने सड़क निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति की, लेकिन उनकी सड़कों का उपयोग मुख्य रूप से साम्राज्य के सैन्य और प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए हुआ था.
बात अगर दुनिया की पहली पक्की सड़क की करें तो इसका निर्माण रोम में हुआ था. 312 ईसा पूर्व में बनी यह सड़क विया अपिया के नाम से मशहूर है.
इसके बाद सड़क निर्माण प्रणाली ने खूब तरक्की की. दुनिया की पहली आधुनिक सड़क प्रणाली का निर्माण 19वीं सदी में अर्जेंटीना में हुआ.