भारत में यह जानवर है सबसे ज्यादा मौतों का कारण

(Photos Credit: Getty)

समंदर में जाते हुए इंसान डरता है कि शार्क उसे खा जाएगी व्हेल उसे निगल लेगी. 

जंगल में जाते हुए इंसान डरता है कि शेर उसे मार डालेगा या बाघ दबोच लेगा. लेकिन इनमें से कोई भी जानवर भारत में सबसे ज्यादा मौतों का कारण नहीं. 

सांप भले ही ग्रामीण भारत में घातक साबित हुआ है लेकिन यह देश में सबसे ज्यादा मौतों का कारण नहीं है. 

भारत में हर साल 30-40 लाख लोगों को सांप काटता है और 50,000 लोग इसके दंश से मारे जाते हैं.

बीते कुछ समय में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक भी भारत में बढ़ा है लेकिन लैंसेट के आंकड़ों के अनुसार हर साल सिर्फ 5700 भारतीय ही कुत्तों के काटने से मरते हैं.

दरअसल जो जानवर कुत्तों और सांपों से भी ज्यादा भारतीयों की मौत का कारण बन रहा है, वह है मच्छर. 

मच्छरों के कारण भारत में होने वाली मौतों का कोई ठोस आंकड़ा मौजूद नहीं है. लेकिन यह मलेरिया, डेंगू और ज़ीका के कारण कई मौतों के लिए ज़िम्मेदार है.

आंकड़ों के अनुसार, हर साल चार करोड़ से ज्यादा भारतीय मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से ग्रसित होते हैं. 

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में हर साल दुनियाभर में सात लाख लोग मच्छरों से फैली बीमारियों के कारण मरते हैं.

इसमें भारत का बड़ा योगदान होता है. यानी आंकड़ों के अभाव में भी कहा जा सकता है कि कई भारतीय मच्छरों के कारण अपनी जान गंवाते हैं.