पानी पीते ही मर जाता है ये जानवर

पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इसके बिना इंसान क्‍या जानवर भी जिंदा नहीं रह पाते.

लेकिन एक जानवर ऐसा भी है जो कभी पानी ही नहीं पीता. अगर गलती से पी ले तो तुरंत ही मर जाता है.

ये जानवर उत्‍तरी अमेरिका के रेगिस्‍तान में पाए जाते हैं. 

ये दुनिया का अकेला जानवर है जो पानी पिए बगैर जिंदगी जी सकता है.

इस जानवर का नाम कंगारू चूहा है. इन चूहों की टांगें और पूंछ कंगारुओं से मिलती जुलती हैं, इसल‍िए इसे कंगारू रैट कहा जाता है.

कंगारुओं की तरह ये चूहे भी छलांग लगाने में माहिर होते हैं. ये 1 सेकंड में 6 मीटर की दूरी पार कर लेते हैं.

कंगारू रैट रेगिस्‍तान में रहता है और भले ही ये पानी नहीं पीता, लेकिन इसके शरीर में भारी मात्रा में पानी पहले से ही होता है.

यह चूहे बीजों से मिलने वाले मेटाबोलाइज्ड पानी पर जिंदा रहते हैं.