(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
क्या आप जानते हैं ऐसे कई जानवर और पक्षी हैं जोकि आंखें खोलकर सोते हैं.
अगर आप भी इन जानवरों के नाम जानना चाहते हैं तो आगे की स्लाइड देखें.
लंबे होने के कारण जिराफ को छोटे जानवरों से खतरा रहता है, इसलिए वह आंखें खोलकर सोता है.
डॉल्फिन भी आंख खोलकर सोती है. ऐसा वो अलर्ट रहने के लिए करती है.
मगरमच्छ भी आराम करते समय एक आंख खुली रखता है.
सावधान रहने के लिए उल्लू आधी आंख खोल कर सोते हैं.
दुश्मनों से बचने के लिए मेढ़क भी आंखें खोलकर ही सोता है.