Photos: Pixabay
हर साल लाखों भारतीय रोजगार की तलाश में अरब देशों का रुख करते हैं.
भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय खाड़ी देशों में आठ लाख से ज्यादा भारतीय काम कर रहे हैं.
बात करें उन अरब देशों की जहां भारतीय काम करते हैं तो इस लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सबसे ऊपर है.
2022 के आंकड़ों के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में 35 लाख 54 हजार 274 भारतीय काम कर रहे थे.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर सऊदी अरब है जहां 24 लाख 65 हजार 464 भारतीय हैं.
तीसरे नंबर पर कुवैत है जहां 9 लाख 24 हजार 687 भारतीय रह रहे हैं.
लिस्ट में चौथे नंबर पर कतर है जहां 8 लाख 44 हजार 499 भारतीय रह रहे हैं.
पांचवें नंबर पर ओमान है जहां 6 लाख 53 हजार 500 भारतीय रह रहे हैं.
आखिर में बहरीन है जहां 3 लाख 8 हजार 662 भारतीय रह रहे हैं.