प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नए संसद भवन की सौगात दी. इसके उद्घाटन के साथ ही सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है.
संसद भवन की दीवारों पर कई पेंटिंग्स, मनमोहक आर्टवर्क और म्यूरल्स लगाए गए हैं जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं.
आर्टवर्क के जरिए देश के प्रचीन इतिहास को शानदार तरीके से दिखाया गया है. जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक तस्वीर को लेकर हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि संसद भवन की एक दीवार पर अखंड भारत का नक्शा बनाया गया है.
यह नक्शा देश की आजादी और बंटवारे से पहले का है. ऐसे में लोग जानना चाह रहे हैं कि इस अखंड भारत के नक्शे में कौन-कौन से इलाके हैं ?
इस नक्शे में देश के महत्वपूर्ण साम्राज्यों और प्राचीन शहरों का जिक्र किया गया है.
नक्शे में तक्षशिला को भी दिखाया गया है जो वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित है.
इसके अलावा प्राचीन समय के एक कॉरिडोर उत्तरापथ को भी नक्शें में दिखाया गया है जो कि ईरान से लगता था.
इस कॉरिडोर के दायरे में वर्तमान पाकिस्तान के कई शहर जैसे खैबर पख्तूनख्वा, सिंध आते थे.