किसने भरा वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे  ज्यादा टैक्स?

(Photos: Getty)

जहां एक तरफ लोग इनकम टैक्स को ज्यादा से ज्यादा बचाने की कोशिश करते हैं.

तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसे भरने में पीछे बिलकुल नहीं हटते.

आइए आपको बताते हैं वित्त वर्ष 2023-24 में हाईस्ट सेलेब टैक्सपेयर्स के नाम.

हमारे कैप्टन कूल के नाम से जाने वाले एमएस धोनी ने 38 करोड़ का टैक्स भरा.

तो धोनी के बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन ने 42 करोड़ का टैक्स भरा.

टैक्स के मामले में कोहली भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने 66 करोड़ का विराट टैक्स भरा.

तो वहीं 7 करोड़ का सवाल पूछने वाले बिग बी ने 71 करोड़ का टैक्स भरा.

टैक्स के मामले में भाईजान भी किसी से पीछे नहीं रहे. सलमान खान ने 75 करोड़ बतौर टैक्स भरा.

वहीं साउथ के राजा थलापति विजय ने 80 करोड़ का टैक्स जमा किया.

और आखिर दो बाहें फैला किंग खान ने 91 करोड़ का टैक्स सरकार को दिया.