सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाला देश

(Photos Credit: Getty)

पैसे से बड़ा कुछ नहीं माना जाता है. पैसे को सबसे ज्यादा ताकतवर माना जाता है लेकिन सोना की कीमत पैसे से भी ज्यादा मानी जाती है.

पैसे एक जगह रखा रहेगा तो उसकी कीमत उतनी ही रहेगी. वहीं गोल्ड जितने ज्यादा दिन रखा रहता है, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है.

सोना की कीमत हर दिन बढ़ती ही जाती है. जिसके पास ज्यादा सोना है, उतना ही वो धनवान है.

जिस देश के पास ज्यादा सोना होता है. वो उतना ही पावरफुल और अमीर होता है.

दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. दुनिया भर में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है. यूएसए के पास लगभग 8,133 टन गोल्ड रिजर्व है.

2. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जर्मनी है. जर्मनी के पास 3,351 टन सोने का भंडार है. ये सोना अमेरिका से काफी कम है.

3. सबसे ज्यादा सोना रखने वाले देशों में अगला नाम इटली का है. इटली का गोल्ड रिजर्व लगभग 2,452 टन है.

4. फ्रांस के पास 2,437 टन सोना है.  रूस के पास 2,335 टन गोल्ड रिजर्व है. अगला नाम चीन का है. चीन के पास 2,264 टन गोल्ड है.

5. चीन के बाद इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड और जापान है. इसके बाद भारत का नाम आता है. भारत के पास लगभग 840 टन गोल्ड रिजर्व है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.  Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.