किस देश में चलता है सबसे तेज इंटरनेट?

(Photo Credit: Pixabay)

दुनियाभर में इंटरनेट का यूज तेजी से बढ़ रहा है और इसमें मोबाइल इंटरनेट सबसे ज्यादा भूमिका निभा रहा है.

आजकल इंटरनेट हमारे लिए बहुत जरुरी हो गया है, हर काम इंटरनेट से ही किया जा रहा है. 

अगर कभी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है तो हमारे बहुत से काम रुक जाते हैं.

अब दुनिया के सभी देश इंटरनेट को तेज करने में लगे हुए हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं, किस देश में इंटरनेट सबसे तेज चलता है.

आइए हम आपको बताते हैं, किस देश में इटरनेट सबसे तेज चलता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सबसे तेज इंटरनेट चलता है. दुबई में मोबाइल इंटरनेट की मीडियन स्पीड 442Mbps है. 

358 Mbps के साथ कतर दूसरे, 264Mbps के साथ कुवैत तीसरे, 172Mbps के साथ बुल्गारिया चौथे और 162Mbps के साथ डेनमार्क 5वें नंबर पर है.

भारत का पड़ोसी देश चीन 139.58Mbps के साथ नौवें नंबर  पर है. 

90 करोड़ यूजर्स के साथ भारत चीन के बाद सबसे बड़ा देश है, लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में यह चीन से काफी पीछे है.

भारत इस लिस्ट में 25वें नंबर पर है. देश में मोबाइल इंटरनेट की मीडियन डाउनलोड स्पीड 100.78Mbps और अपलोड स्पीड 9.08Mbps है.