इस देश में हैं सबसे  ज्यादा मस्जिदें

(Photos Credit: Meta.AI)

ईसाई धर्म के बाद दुनियाभर में मुस्लिम धर्म को दूसरा सबसे बड़ा धर्म माना जाता है.

ईसाईयों की संख्या दुनियाभर में करीब 260.5 करोड़ है, वहीं मुस्लिम आबादी करीब 180 करोड़ है.

आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया के अलग-अलग देशों समेत भारत में मस्जिदों की कितनी संख्या है.

एक डाटा के मुताबिक दुनियाभर में मस्जिदों की संख्या 36 लाख है.

पीयू रिसर्च कहती है साल 2025 तक  दुनियाभर में मुस्लिम जनसंख्या बढ़कर 278 करोड़ तक हो जाने की उम्मीद है.

2011 में बांग्लादेश के तत्कालीन मंत्री शाहजहां मियां ने संसद को बताया था कि उनके देश में 250,399 मस्जिदें है.

फाइंडिंग डाटा का कहना है कि भारत में मस्जिदों की संख्या 7 लाख के आसपास है.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने ये दावा किया कि उनके देश में 10 लाख मस्जिदें हैं.