किस देश में सबसे पहले उगता है सूरज

(Photos Credit: Getty)

दुनिया जबसे बनी है तबसे सूरज पूर्व से उग रहा है और पश्चिम में ढल रहा है. दुनिया जब तक रहेगी तब तक सूरज उगता रहेगा. 

क्या आप जानते हैं कि सूरज सबसे पहले किस देश में उगता है? 

दरअसल इस सवाल के जवाब को समझने के लिए आपको अंतरराष्ट्रीय डेटलाइन को समझना होगा. 

अंतरराष्ट्रीय डेटलाइन को 1884 में इस्टैब्लिश किया गया था. यह काल्पनिक लाइन प्रशांत महासागर के बीच से होकर गुज़रती है. 

इस काल्पनिक लाइन को ग्लोब पर बनाने का उद्देश्य था कि दिन की शुरुआत को निर्धारित किया जाए. 

जब 1884 में नॉर्थ पोल से साउथ पोल को जोड़ने वाली प्राइम मेरेडियन लाइन का फैसला हुआ, तभी अंतरराष्ट्रीय डेटलाइन का भी फैसला हो गया.

अब इस डेटलाइन के आधार पर देखा जाए तो दुनिया में सबसे पहले सूरज किरिबाती आइलैंड नाम के द्वीप देश में उगता है. 

इस देश में मिलेनियन आइलैंड के नाम से एक द्वीप मौजूद है, जहां सबसे पहले सूरज उगता है. 

खास बात यह है कि मिलेनियम आइलैंड पर कोई भी इंसान नहीं रहता. यानी इसकी आबादी शून्य है.