किस देश में दी जाती है सबसे ज्यादा मौत की सजा?

दुनिया के कई देशों में सजा के लिए कानून सख्त है. हाल ही में 8 भारतीयों को कतर में मौत की सजा सुनाई गई है.

दुनिया में 58 देश सजा-ए-मौत के लिए फांसी देते हैं. वहीं कुछ देश सजा के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.

दुनिया भर के देशों में कुल मिलाकर जितने लोगों को मौत की सजा दी गई, अकेले चीन में ही उससे ज्यादा को मौत की सजा दी गई है. 

मौत की सजा देने में चीन पहले स्थान पर है.

चीन के बाद ईरान दुनिया में दूसरा ऐसा सबसे बड़ा देश है जहां पर फांसी की सजा दी जाती है. 

ईरान में इस साल अभी तक कम से कम 354 लोगों को फांसी की सजा दी जा चुकी है.

चीन, ईरान के बाद इराक, सउदी अरब और अमरीका जैसे देश हैं यहां सजा-ए-मौत दी जाती है.

फांसी देने के मामले में भारत और पाकिस्तान जैसे देश दुनिया के टॉप 5 देशों की लिस्ट में नहीं हैं.

भारत में अपराधियों को कभी-कभार ही फांसी दी जाती है.