गधा किस देश का राष्ट्रीय पशु है?

(Photos Credit: Getty)

गधा एक ऐसा जानवर है जिसे भारत में बहुत अच्छी नजर से नहीं देखा जाता. 

इसका इस्तेमाल बोझा ढोने के लिए किया जाता है. इसे बहुत समझदार नहीं समझा जाता. 

जब हमें किसी इंसान को बेवकूफ बताना होता है तो हम अकसर उसे गधा कह देते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गधा एक देश का राष्ट्रीय पशु भी है और इसे वहां इज्जत से देखा जाता है?

दरअसल स्पेन में कैटेलोनिया नाम का एक क्षेत्र है जहां एक स्वायत्त कम्युनिटी रहती है. 

कैटेलोनिया समाज का राष्ट्रीय पशु गधा है. यहां पाए जाने वाली गधे की खास नस्ल को कैटलन गधा कहा जाता है. 

यह गधा कैटेलोनिया में आजादी और इनकी मजबूती का प्रतीक है. 

यह गधा आकार में इंसान से भी बड़ा होता है और ऐतिहासिक रूप से कैटेलोनिया के लिए बहुत अहम है. 

मौजूदा दौर में इस प्रजाति के गधों की आबादी बहुत कम है. यह कैटेलोनिया का राष्ट्रीय प्रतीक भी है.