दुनिया में अलग अलग तरह के जीव होते हैं, जिनकी अपनी अलग क्षमताएं और विशेषताएं होती हैं.
हम एक ऐसे ही जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कान के बजाए पैर से सुनता है.
चींटियों के कान नहीं होते, इसलिए वे सुन नहीं सकतीं.
पैरों की धमक और उसमें पाए जाने वाले तंत्रिकाओं से आसपास की हलचल के बारे में पता लगाती हैं.
इनके घुटने और पैर में कुछ खास सेंसर लगे होते हैं, जिसकी मदद से चींटियां आसपास की गतिविधियों के बारे में फौरन पता लगा लेती हैं.
चींटी एक ऐसा अद्भुत जीव है जो पूरी जिंदगी नहीं सोती है. यह बिना आराम किए, दिन-रात बिना थके कड़ा परिश्रम करती है.
कीटों की दुनिया में, चींटी का दिमाग सर्वोच्च माना जाता है, क्योंकि ये दाने इकट्ठा करने से लेकर परिवार का समूह बनाने जैसे कठिन कार्यों में दिन-रात मेहनत करती रहती हैं.