WhatsApp Image 2025 01 15 at 60934 PMITG 1736944822229

इस दिन बाल कटवाने से अकाल मृत्यु का योग

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 01 15 at 60810 PMITG 1736944825175

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक दाढ़ी और बाल कटवाने के लिए दिन तय है. इस दिन बाल कटवाने से नुकसान से बचा जा सकता है.

WhatsApp Image 2025 01 15 at 60809 PM 1ITG 1736944826562

हफ्ते में बुधवार और शुक्रवार के दिन दाढ़ी और बाल कटवाया जा सकता है. ये दिन इसके लिए शुभ होता है.

WhatsApp Image 2025 01 15 at 60808 PMITG 1736944829473

बुधवार को बाल, दाढ़ी और नाखून कटवाना अच्छा होता है. इससे यश मिलता और आर्थिक फायदा होता है.

बाल और दाढ़ी बनवाने के लिए शुक्रवार का दिन भी शुभ होता है. इससे घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है.

सात दिनों में सिर्फ बुधवार और शुक्रवार को ही बाल, दाढ़ी और नाखून कटवाने चाहिए.

गलत दिन पर बाल कटवाने से बचें और सही दिन चुनें, ताकि कोई अनहोनी न हो.

मंगलवार और शनिवार के दिन दाढ़ी, बाल और नाखून कटवाने से अकाल मृत्यु का योग बनता है.

भगवान शिव के भक्तों को सोमवार को बाल नहीं कटवाना चाहिए. इससे बच्चों की उन्नति रुक जाती है.

रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है. इस दिन बाल कटवाने से धन, यश और कृति की हानि होती है. 

गुरुवार के दिन बाल कटवाने से माता लक्ष्मी नाराज होती है और मान-सम्मान की हानि होती है.