महाकुंभ 2025 के दौरान कौन सा व्रत-त्योहार कब?

(Photo Credit: PTI)

महाकुंभ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. हर 12 सालों में महाकुंभ का आयोजन किया जाता है.

 भारत के 4 शहर प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में महाकुंभ आयोजित किया जाता है.

महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में किया जाएगा.

महाकुंभ के दौरान कई व्रत और त्योहार आने वाले हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति है. इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य करने का बेहद महत्व है. साथ ही इस दिन तिल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.

29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या है. इसे सबसे बड़ा स्नान पर्व माना जाता है. इस दिन स्नान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी है. इस दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है. 

12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन स्नान करने से सभी मनोकामनाओं की प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता है.

26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि है. इस दिन महाकुंभ का समापन भी है. महाशिवरात्रि पर मां पार्वती और शिवजी का ध्यान करके स्नान करने से सदैव मां पार्वती और भोले बाबा की कृपा बनी रहती है.