प्लेन के टायर में कौन-सी गैस होती है?

(Photos Credit: Getty)

आज के समय में एक-जगह से दूसरी जगह जाने के लिए फ्लाइट सबसे अच्छा साधन माना जाता है.

फ्लाइट्स कुछ ही मिनटों में हजारों किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लेता है. यही वजह है कि लाखों लोग हवाई जहाज से सफर करते है.

प्लेन के लैंडिंग करने और उड़ने भरने में टायर की बहुत बड़ी भूमिका होती है. साइकिल, बाइक और कार की तरह प्लेन के भी टायर होते हैं.

साइकिल, बाइक और कार के टायरों में हवा भरी जाती है लेकिन प्लेन के टायर में हवा नहीं भरी जाती है. हवाई जहाज के टायर में गैस होती है.

हवाई जहाज के टायर में कौन-सी गैस भरी जाती है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. हवाई जहाज के टायर में हवा नहीं गैस भरी जाती है. प्लेन के टायर में खास तरह की गैस होती है.

2. प्लेन के टायरों में खास तरह की गैस भरी जाती है. इससे हवाई जहाज के लैंडिंग करने में आसानी होती है.

3. हवाई जहाज के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है. प्लेन के टायरों में ड्राई नाइट्रोजन गैस को भरा जाता है.

4. हवाई जहाज के टायरों में ड्राई नाइट्रोजन गैस इसलिए भरते हैं ताकि ठंडी जगहों पर जाने पर टायर में बर्फ न जमे.

5. हवाई जहाज के टायरों में अगर बर्फ जमने पर बड़ा हादसा हो सकता है. लैंडिंग करने पर टायर फट सकता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.