बीयर की कैन अच्छी है या बोतल?

Images Credit: Meta AI

दुनिया में बीयर पसंद करने वालों के बीच अक्सर ये सवाल उठता है कि बीयर कैन बेतहर है या बीयर बोतल? क्या है इसका सही जवाब? चलिए बताते हैं.

कई बीयर पीने वालों की दलील होती है कि बोतल से पीने का मजा अलग है. जबकि कई लोग कैन से पीना अच्छा समझते हैं.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि लाइट के लंबे संपर्क में रहने से बीयर का फ्लेवर और स्वाद गड़बड़ हो जाता है.

इससे बचाने के लिए बीयर को अधिकतर गहरे रंग की बोतलों में पैक किया जाता है. हालांकि ये पूरी तरह से लाइट प्रूफ नहीं होती.

बीयर को कैन किसी भी तरह के लाइट एक्सपोजर से बचाता है.

कैन में बीयर का ऑक्सीडेशन कम होता है. जबकि बोतल वाले बीयर में ऑक्सीडेशन की आशंका हमेशा रहती है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कैन में बीयर ज्यादा वक्त तक फ्रेश बना रहता है. जबकि बोतल में स्वाद बदल भी सकता है.

कैन बीयर को ट्रांसपोर्ट करना आसान होता है. जबकि भारी भरकम बोतलों के टूटने का खतरा रहता है.

कैन बीयर फ्रिज में तेजी से ठंडी होती है. जबकि बोतल बीयर को ठंडा होने में वक्त लगता है.