इंडिया की सबसे साफ नदी कौन-सी है?

(Photos Credit: Getty)

भारत में सैकड़ों नदियां हैं. नदियां भारत के लोगों के लिए काफी मायने रखती हैं. नदियों की जीवनदायिनी कहा जाता है.

भारत की संस्कृति में नदियों का महत्व रहा है. नदियां धार्मिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण हैं.

हर सभ्यता का विकास नदियों के किनारे ही हुआ है. यही वजह है कि देश की बड़ी जगहें नदियों के किनारे हैं.

भारत में नदियों को काफी पवित्र माना जाता है. हमारे देश में नदियां जीवन रेखा होता है. भारत में कई सारी नदियां हैं.

भारत की सबसे साफ नदी कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. बीते कई सालों से नदियों में पॉल्यूशन बढ़ा है. कानपुर और इलाहाबाद में गंगा काफी प्रदूषित है.

2. गंगा की तरह दिल्ली में यमुना का भी कुछ ऐसा ही हाल है. हालांकि, देश में एक नदी शीशे की तरफ साफ है.

3. भारत की सबसे साफ नदी मेघालय में है. मेघालय देश के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है. यहीं पर ये नदी है.

4. देश की सबसे साफ नदी का नाम उमनगोट है. उमनगोट नदी मेघालय के डॉवकी में है. ये जगह भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर है.

5. उमनगोट नदी का पानी शीशे की तरह साफ है. इस नदी की तलहटी के पत्थर साफ-साफ दिखाई देते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.