WhatsApp Image 2025-04-13 at 20.07.47_48f829e7

ये है भारत की सबसे बड़ी जेल

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty/AI)

image

हर देश के अपने कानून और नियम होते हैं. अगर कोई उसके खिलाफ जाता है तो वो क्राइम होता है.

image

अपराध छोटा हो या बड़ा, उसकी एक निश्चित सजा होती है. अपराधी को पकड़ने का काम पुलिस करती है.

WhatsApp Image 2025-04-13 at 20.07.31_060da9a7

अपराध करने वाले लोगों को सजा कोर्ट देती है. सजा मिलने के बाद अपराधियों को जेल में रखा जाता है.

पूरी दुनिया में जेल हैं. भारत में भी कई सारी जेल हैं. इन जेलों में बंदियों को रखा जाता है. इसमें से कुछ खास जेल हैं.

भारत की सबसे बड़ी जेल कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. भारत में 1 हजार से भी ज्यादा जेलें हैं. भारत की जेलों में 4 लाख से ज्यादा कैदी बंद हैं. भारत में कई सारी सेंट्रल जेल हैं.

2. भारत में कुल जेल 1 हजार से ज्यादा हैं. इनमें से सेंट्रल जेलों की संख्या 145 है. जिला जेल 415 हैं और स्पेशल जेल 44 हैं.

3. भारत की सबसे बड़ी जेल में देश के सबसे कुख्यात अपराधियों को रखा जाता है. इंडिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ है.

4. तिहाड़ जेल भारत की राजधानी दिल्ली में है. भारत की सबसे बड़ी जेल 400 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैली हुई है.

5. तिहाड़ जेल भारत की ही नहीं साउथ एशिया की सबसे बड़ी जेल है. इस जेल में 20 हजार से ज्यादा कैदी बंद हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.