Photos Credit: Getty
दुनिया में कई सारे देश हैं. सभी के पास अपने-अपने हथियार का जखीरा है. एटम बम को दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है.
मिसाइल भी दुनिया के सबसे खतरनाक और तेज हथियारों में माना जाता है. मिसाइल पल भर में अपने टारगेट का काम तमाम कर देता है.
दुनिया भर में अलग-अलग मिसाइलें हैं. सभी मिसाइलों की क्षमता भी अलग तरह की होती है.
दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल बेहद खतरनाक है. मिनटों में कई देशों को नक्शे से खत्म कर सकती है.
2. दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल का ट्राइडेंट है. इस मिसाइल को अमेरिका में बनाया गया है.
3. ट्राइ़डेंट मिसाइल की अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने बनाया है. ये एक बैलास्टिक मिसाइल है.
4. ट्राइडेंट मिसाइल की कीमत 5.45 अरब रुपए से ज्यादा है. ये दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल है.
5. अमेरिका की इस मिसाइल को सिर्फ ब्रिटेन और अमेरिका के ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों देशों के अलावा किसी के पास ट्राइडेंट मिसाइल नहीं है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.