दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत कौन-सी है?

(Photos Credit: Getty)

दिल्ली भारत की राजधानी है. कैपिटल किसी भी देश की सबसे अच्छी जगह होती है. वैसा ही कुछ दिल्ली में है.

कहते हैं कि दिल्ली दिल वालों की है. दिल्ली हर साल बढ़ता जा रहा है. आसपास के कई गांव अब दिल्ली में मिल चुके हैं.

दिल्ली में भी कई तरह के दिल्ली हैं. दिल्ली में राजीव चौक जैसी मॉडर्न जगह है तो चांदनी चौक जैसी पुरानी जगह है.

ऐसा कुछ भी नहीं है जो दिल्ली में न मिले. दिल्ली में तो चोर मार्केट भी है और सरोजनी मार्केट भी है.

दिल्ली अपनी ऊंची इमारतों के लिए जाना जाता है लेकिन दिल्ली की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन-सी है?

दिल्ली में कई सारी गगनचुंबी बिल्डिंग हैं. इनको ऊपर तक दिखने के लिए खुद को झुकना पड़ता है.

दिल्ली की सबसे ऊंची बिल्डिंग सिविक सेंटर है. ये इमारत लगभग 101 मीटर ऊंची है. इसमें 28 फ्लोर हैं.

इसके बाद दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत सुपरनोवा स्पाइरा है. इस बिल्डिंग की हाइट 94 मीटर है.

पालिका केन्द्र भी दिल्ली की सबसे ऊंची इमारतों में आती है लेकिन सबसे ऊंची बिल्डिंग तो सिविक सेंटर ही है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.