भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कहां है

लोग जब दिल्ली आते हैं. तो वह जामा मस्जिद जरूर जाते है.

कई लोगों को लगता है कि यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिद हैं.

अगर आप भी यही सोचते है तो चलिए गलतफहमी दूर करते हैं.

भारत की सबसे बड़ी मस्जिद में 1.5 लाख नमाजी एक साथ मनाज पढ़ सकते हैं.

इस मस्जिद को एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में गिना जाता है.

भारत की सबसे बड़ी मस्जिद की बात करें, तो वो मध्य प्रदेश के भोपाल में बनी है.

भोपाल के शासक बहादुर शाह जफर की पत्नी सिकंदर बेगम ने ताज उल मस्जिद को दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद बनाने का सपना देखा था.

लेकिन वो निर्माण नहीं करवा सकी. फिर उनकी बेटी शाहजहां बेगम ने अपना सपना बताते हुए इस मस्जिद का निर्माण करवाया. इसका नाम ताज-उल-मस्जिद है.