दुनिया की सबसे गहरी नदी कौनसी है?

(Photos Credit: Grok/Pixabay)

दुनिया की सबसे लंबी नदी नील नदी है. यह 6,650 किलोमीटर लंबी है. इसके बारे में आपने खूब पढ़ा और सुना होगा.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे गहरी नदी कौनसी है?

दुनिया की सबसे गहरी नदी है अफ्रीका में मौजूद कॉन्गो नदी. यह करीब 4700 किलोमीटर लंबी तो है ही, साथ ही 720 फीट गहरी भी है. 

यह नदी कॉन्गो बेसिन से होती हुई गुज़रती है और अटलांटिक महासागर में जा मिलती है. 

इस नदी का ड्रेनेज बेसिन अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा जल निकासी का रास्ता है. यह करीब 37 लाख स्क्वेयर किलोमीटर में फैला हुआ है. 

सिर्फ यही नहीं, दुनिया की सबसे गहरी नदी समंदर में पानी छोड़ने के मामले में भी आगे है. 

यह नदी अटलांटिक महासागर में हर सेकंड 41000 क्यूबिक मीटर पानी रिलीज़ करती है. इस मामले में यह सिर्फ अमेज़न नदी से पीछे है. 

गहरी होने के अलावा यह नदी कॉन्गो के इतिहास में भी अहम रही है. 

कई यूरोपीय मुसाफिरों ने इस नदी के ज़रिए ही 19वीं सदी में अफ्रीका की सैर की थी.