इंडिया का पहला हवाई अड्डा कौन-सा है?

Photos Credit: Getty/Unsplash

फ्लाइट कम समय में लंबी दूरी पर जाने के लिए सबसे अच्छा जरिया होता है. दुनिया भर में हर रोज लाखों फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं.

भारत में भी रोजाना लाखों लोग फ्लाइट्स से सफर करते हैं. इंडिया में लगभग हर जगह जाने के लिए फ्लाइट्स हैं.

इंडिया में सिर्फ इंटरनेशनल ही नहीं डोमेस्टिक एयरपोर्ट भी है. आज की तारीख में भारत में कुल 480 हवाई अड्डे हैं.

भारत के इन हवाई अड्डों में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डोमेस्टिक एयरपोर्ट, मिलिट्री बेस एयरपोर्ट और फ्लाइंग बेस एयरपोर्ट है.

भारत में आज सैकड़ों एयरपोर्ट हैं लेकिन क्या आप देश क पहले एयरपोर्ट के बारे में जानते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. भारत का पहला एयरपोर्ट 90 साल पहले बना था. उससे पहले देश में फ्लाइट से आने के लिए कोई जगह नहीं थी.

2. भारत का पहला एयरपोर्ट मुंबई में है. इस हवाई अड्डा का नाम जुहू एयरोड्रोम है. जुहू एयरोड्रोम को 1928 में बनाया गया था.

3. इस एयरपोर्ट की वजह से देश में एयर ट्रेवल आया. साल 1932 में इस एयरपोर्ट पर पहली बार फ्लाइट से जेआरडी टाटा उतरे थे.

4. भारत के पहले एयरपोर्ट को जेआरडी टाटा ने बनवाया था. दूसरे वर्ल्ड वॉर में इस एयरपोर्ट ने बड़ी भूमिका निभाई थी.

5. आज इस एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट नहीं उतरती हैं. यहां सिर्फ नेताओ, मंत्रियों और वीआईपी लोगों की फ्लाइट उतरती हैं.

6. भारत के पहले एयरपोर्ट आज पायलटों की ट्रेनिंग के काम भी आता है. यहां के हेलीकॉप्टर्स भी उड़ान भरते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.