(Photos Credit: Getty)
रेलवे को भारत की जान माना जाता है. ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और किफायती माना जाता है.
ट्रेन से लोग आराम से एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचते हैं. लंबी यात्रा के लिए लोग ट्रेन ही पकड़ते हैं.
भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. भारत में हर रोज लगभग हजारों ट्रेन चलती हैं.
भारत में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेल को संभालने का काम देश की सरकार करती है लेकिन एक स्टेशन थोड़ा अलग है.
भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. भारत में सभी रेलवे स्टेशन को सरकार ने बनाया है और कामकाज भी वही संभालती है. इस मामले में मध्य प्रदेश का एक रेलवे स्टेशन अलग है.
2. भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में है. इस रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति है.
3. इस रेलवे स्टेशन को पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था. इस स्टेशन को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से डेवलेप किया गया है.
4. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किसी होटल या महल से कम नहीं लगता है. इसके अंदर शॉपिंग स्टोर, रेस्टोरेंट और पार्किंग जैसी तमाम सुविधाएं हैं.
5. इस रेलवे स्टेशन को बंसल ग्रुप ने होटल की तरह डेवलेप किया है. 8 साल तक उनके पास ही इसके रखरखाव की जिम्मेदारी है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.