दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कौन सा है?

Images Credit: Meta AI

फरवरी को प्यार का महीना माना जाता है. इस महीने में रोमांस का जश्न मनाने वाले कई खास दिन आते हैं.

गुलाब को प्यार का विशेष प्रतीक माना जाता है. अगर कोई लाल गुलाब देता है तो इसका मतलब है कि वो आपसे प्यार करता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कौन सा है? इसकी कीमत कितनी है? चलिए आपको बताते हैं.

दुनिया का सबसे महंगा गुलाब जूलियट रोज है. इसको उगाना काफी मुश्किल होता है. इसके लिए खास देखभाल की जरूरत होती है.

इस गुलाब को अलग-अलग किस्मों को क्रॉसब्रीड करके विकसित किया गया. इसे विकसित करने में करीब 15 साल का वक्त लगा.

इस दुर्लभ और बेहतरीन फूल को मशहूर फूलवाले डेविड ऑस्टिन ने बनाया था.

इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक इस गुलाब को साल 2016 में 10 मिलियन पाउंड यानी 90 करोड़ में बेचा गया था. यह उस समय तक का सबसे महंगा गुलाब था.

जूलियन रोज सबसे खूबसूरत गुलाबों में से एक है. इसकी अनोखी खुशबू दूसरे गुलाबों से अलग है.

आज भी ये दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है. इसकी अनुमानित कीमत 15.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.