Photos: Pixabay
डिफेंस के क्षेत्र में अमेरिका से लेकर फ्रांस तक हर कोई तेजी से तरक्की कर रहा है. भारत के पड़ोसी देश चीन ने भी डिफेंस में लंबी छलांगे लगाई हैं.
हर देश अपने आपको जल, थल और वायु के मोर्चे पर सुरक्षित रखने के लिए बेहतर से बेहतर हथियार अपने जखीरे में शामिल करना चाहता है. भारत भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं.
भारत ने भी हाल ही में अपने जखीरे में एक पनडुब्बी शामिल की है, जो अब तक उसकी सबसे खतरनाक सबमरीन है. इसका नाम है अरिघात सबमरीन.
यह 'अरिहंत क्लास' की दूसरी सबमरीन है. संस्कृत शब्द अरिघात का मतलब है, 'साइलेंट किलर.' यह साल 2016 में सामने आई अरिहंत से कई गुना ताकतवर है.
आईएनएस अरिघात एक न्यूक्लियर पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन है. इसमें चार लॉन्चर ट्यूब हैं.
यह एक बार में 12 के-15 मिसाइलें रख सकती है, जिनकी मारक क्षमता 750 किलोमीटर होती है.
इसकी जगह यह एक बार में चार के-4 बैलिस्टिक मिसाइलें भी रख सकती है, जिनकी मारक क्षमता 3500 किलोमीटर है.
आईएनएस अरिघात पानी की सतह पर 22-28 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है. जबकि पानी के अंदर यह 44 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तैर सकती है.
इसकी इन्हीं क्षमताओं की वजह से इसे अरिहंत क्लास में रखा गया है. जिसका अर्थ है 'दुश्मन का विनाशक.'