दुनिया की सबसे पुरानी मस्जिद कौनसी है?

(Photos Credit: AP/GETTY)

मक्का शहर में मौजूद मस्जिद अल हरम एक ऐसी जगह है जहां हर मुसलमान जाना चाहता है. 

इस मस्जिद में  आकर मुसलमान हज करना चाहते हैं. यह इस्लाम की सबसे अज़ीम मस्जिद है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दुनिया की सबसे पुरानी मस्जिद नहीं है?

दरअसल यहां नमाज़ तो पढ़ी जाती रही है. लेकिन पहले यहां सिर्फ काबा  बना था, जिसके चारों ओर मुसलमान  हज करते हैं

अगर सबसे पुरानी मस्जिद की बात करें तो वह मदीना शहर में  मौजूद है. इसका नाम है मस्जिद अल क़ुबा.

मस्जिद अल क़ुबा का निर्माण 622 ईसवी में हुआ था. जब पैगंबर मोहम्मद (स.अ.) पहली बार मदीना आए थे तो उन्होंने यह मस्जिद बनाई थी.

उस वक्त पैगंबर मोहम्मद (स.अ.) ने इस मस्जिद में 14 दिन तक नमाज़ पढ़ी थी. बाद में मदीना की मस्जिद नबवी बनाई गई थी. 

इस्लामिक ट्रेडीशन के अनुसार, घर पर वुज़ू करके इस मस्जिद में नमाज़ पढ़ना एक उमराह (छोटा हज) के बराबर है. 

मैौजूदा दौर में इस मस्जिद को लोगों की सहूलत के लिए बड़ा बना दिया गया है.