(Photos Credit: Wikipedia)
दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौनसी है?
भारत की सबसे ऊंची इमारतों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर मुंबई की वर्ल्ड व्यू बिल्डिंग का नाम आता है. यह 911 फीट ऊंची है.
चौथे नंबर पर मुंबई की वर्ल्ड वन बिल्डिंग का नाम आता है जो 919 फीट ऊंची है.
तीसरे नंबर पर नाम आता है पिरामल अरन्य आरव का. यह बिल्डिंग भी मुंबई में ही मौजूद है और 926 फुट ऊंची है.
मुंबई की लोखंडवाला मिनरवा भारत की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है. यह 988 फुट ऊंची है.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुंबई में ही मौजूद पैलेस रॉयल है. इस इमारत की ऊंचाई 1,050 फीट है.
पैलेस रॉयल 2018 में बनकर तैयार हो गई थी. यह एक रिहाइशी इमारत है. इस बिल्डिंग का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है.
इस इमारत के साथ कई कानूनी मामले जुड़े हुए थे जिनसे इसे अब छुटकारा मिल गया है.
साल 2025 में इस बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदने वालों को मालिकाना अधिकार मिलने की संभावना है.