सालभर चाहिए फूल तो इन पौधों को जरूर लगाएं

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

कई फूल ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि अलग-अलग रूपों में इनका इस्तेमाल भी किया जाता है.

कुछ ऐसे पौधे होते हैं जो हर मौसम में फूलों से सजे रहते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे में जिनमें हर मौसम में फूल खिलते हैं.

खास बात ये है कि इन्हें लगाना भी बेहद आसान और किफायती है. तो चलिए जानते हैं इन पौधों के नाम.

अपराजिता सालभर फूल देता है. इसे लगाना भी बेहद आसान है. इसमें नीले रंग और सफेद रंग के फूल खिलते हैं.

हिबिस्कस का पौधा बहुत ज्यादा धूप और गर्मी में भी फूल देता है. इसे ज्यादा खाद की जरूरत भी नहीं पड़ती.

पेटुनिया के पौधे भी विभिन्न रंगों में होते हैं और ये पूरे साल भर खिलते रहते हैं.

वेन्‍का रोसिया एक सदाबहार फूल है. ये आमतौर पर गुलाबी, सफेद और पर्पल रंग के होते हैं जो एक बार लगाने पर सालों-साल तक खिलते हैं.

टैरेनिया एक बहुत ही सुंदर और रंगीन फूलों वाला पौधा है, जो पूरे साल भर फूल देता है.