इन पौधों के लिए बेस्ट होता है चावल का पानी

क्या आप भी चावल भिगोने के बाद उसका पानी फेंक देते हैं?

अगर हां तो आपका इसका इस्तेमाल अपने पौधों में कर सकते हैं.

कुछ पौधों के लिए चावल का पानी बेस्ट फर्टिलाइज का काम करता है. चलिए जानते हैं किन पौधों में आप ये डाल सकते हैं.

एलोवेरा के प्लांट में चावल का पानी डालना अच्छा माना जाता है.

करी पत्ता की ग्रोथ के लिए भी चावल का पानी अच्छा माना जाता है.

पीस लिली में भी महीने में दो तीन बार चावल का पानी डालें. ये पौधे में आर्द्रता बढ़ाता है, और पौधे बढ़ते हैं.

टमाटर के पौधे के लिए चावल का पानी अच्छा माना जाता है.

आप गुड़हल में ज्यादा फूल पाने के लिए चावल का पानी डालें.

ऐसा करने से आपका पौधा पहले से हरा भरा हो जाएगा.