सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य कौन-सा है?

(Photos Credit: Getty)

भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है. सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत का ही है. भारत अपनी डेमोक्रेसी के लिए जाना जाता है.

भारत विविधताओं से भरा देश है. हर राज्य की अपनी सुंदरता है. इस देश का हर राज्य की अपनी पहचान है.

भारत में कई सारी बोली और भाषाएं हैं. रहन-सहन भी काफी अलग है. इसके बावजूद हमारा देश एक धागे में पिरोया हुआ है.

भारत में कई सारे राज्य हैं. वर्तमान में भारत में 28 राज्य और 8 केन्द्रशासित प्रदेश हैं. कई जगहों पर दूसरे राज्य बनाने की मांग भी की जा रही है.

हर राज्य में कई जिले होते हैं. देश में किस राज्य में सबसे अधिक जिले हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. भारत में लगभग 800 जिले हैं. इसमें से 752 जिले राज्यों में आते हैं और 45 से ज्यादा जिले केन्द्रशासित प्रदेशों में हैं.

2. भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ है. इसके बाद बड़े जिलों में लद्दाख का लेह और राजस्थान का जैसलमेर आता है.

3. भारत का सबसे छोटा जिला माहे है. माहे पोंडिचेरी में पड़ता है. आइलैंड होने की वजह से ये जिला काफी छोटा है.

4. भारत में सबसे अधिक जिलों वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं. यूपी का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है.

5. उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश देश के सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य है. मध्य प्रदेश में 52 जिले हैं. वहीं बिहार में 38 जिले हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.